खैरथल-तिजारा, एक दिसंबर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आर्तिका शुक्ला ने सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले में वर्ष 2026 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं।
आदेश के अनुसार पहला स्थानीय अवकाश मेला बाबा मोहनराम काली खोली के अवसर पर 6 मार्च 2026 (शुक्रवार) को रहेगा। यह क्षेत्र में आयोजित होने वाला प्रमुख धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। दूसरा स्थानीय अवकाश मेला हनुमान जी महाराज (बासकृपालनगर) के उपलक्ष्य में 15 सितंबर 2026 (मंगलवार) को घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि दोनों तिथियों को जिले में समस्त राजकीय कार्यालयों में स्थानीय अवकाश रहेगा।
