Latest News: Loading latest news...
मुंडावर थाने पर नाबालिग की बरामदगी को लेकर हंगामा, सैकड़ों ग्रामीणों का धरना—विधायक ललित यादव ने दिए दो दिन में कार्रवाई के निर्देश

मुंडावर थाने पर नाबालिग की बरामदगी को लेकर हंगामा, सैकड़ों ग्रामीणों का धरना—विधायक ललित यादव ने दिए दो दिन में कार्रवाई के निर्देश

खैरथल -तिजारा, मुंडावर थाना क्षेत्र के एक गांव की लापता नाबालिग बच्ची की बरामदगी की मांग को लेकर सोमवार को थाने के बाहर माहौल तनावपूर्ण हो गया। ग्रामीणों ने छह दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

मुंडावर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बच्ची की बरामदगी को लेकर सोमवार को थाने के बाहर भारी हंगामा देखने को मिला। सुबह से ही सैकड़ों ग्रामीण—महिलाएं, पुरुष, और बुजुर्ग—थाने के मुख्य द्वार पर जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों का आरोप है कि बच्ची के परिजनों ने छह दिन पहले आरोपी युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन इसके बावजूद न तो आरोपी की गिरफ्तारी हुई और न ही बच्ची का अब तक कोई पता चल सका है। इससे ग्रामीणों और परिजनों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। भीड़ ने “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए मांग की कि बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद किया जाए और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई हो।

स्थिति गंभीर होती देख स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा लेकिन ग्रामीणों ने कार्रवाई होने तक धरना हटाने से इनकार कर दिया। इसी दौरान क्षेत्रीय विधायक ललित यादव भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग को दो दिन के अंदर ठोस कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। विधायक ने कहा कि नाबालिग की सुरक्षा प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ग्रामीणों ने विधायक के आश्वासन के बाद भी स्पष्ट किया कि जब तक कार्रवाई दिखने नहीं लगती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा, लेकिन काफी समझाने के बाद आन्दोलन को स्थगित किया दो दिन में कार्यवाही नहीं होती है तो आन्दोलन जारी होगा 

सुनिए क्या कहा मुंडावर विधायक ललित यादव ने क्या कहा 

Post a Comment

और नया पुराने