Latest News: Loading latest news...
बालेटा कस्बे में लूपिन फाउंडेशन के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर आयोजित

बालेटा कस्बे में लूपिन फाउंडेशन के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर आयोजित

बालेटा कस्बे में लूपिन फाउंडेशन के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर आयोजित
बालेटा कस्बे के पीएचसी परिसर में आज लूपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन, अलवर तथा राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र में गैर-संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु संचालित सांझा कार्यक्रम के अंतर्गत यह शिविर मोबाइल मेडिकल वैन की प्रशिक्षित मेडिकल टीम द्वारा लगाया गया।

लूपिन फाउंडेशन के जिला प्रबंधक रवि दाधीच ने बताया कि शिविर में कुल 64 मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांचें—जैसे बीपी, शुगर, स्पाइरोमीटर, सीबीसी, एक्स-रे आदि—निशुल्क की गईं तथा मरीजों को आवश्यक दवाइयां और परामर्श प्रदान किया गया।

शिविर में डॉ. रोहित शर्मा सहित लूपिन टीम से कार्यकारी अधिकारी श्रुति पांडे, डीईओ विपीन शर्मा, एएनएम निकिता कुमारी, मोबिलाइज़र मुकेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला।

Post a Comment

और नया पुराने