जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 08 नवम्बर से 26 नवम्बर 2025 तक विभिन्न स्तरों पर व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों, संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों को समन्वय के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपादित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला स्तरीय कार्यक्रम 08-09 नवम्बर को
इन दो दिवसों में जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रभात फेरी, रन अथवा बाइक रैली के माध्यम से "वंदे मातरम्" के संदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। विद्यालयों में राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान का सामूहिक गायन, तथा चित्रकला, निबंध लेखन, रंगोली प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान एवं रक्तदान शिविर तथा स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान भी कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा। शाम को "वंदे मातरम्" थीम आधारित सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार के निर्देशानुसार वंदे मातरम् @150 कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्तरों पर श्रृंखलाबद्ध आयोजन किए जाएंगे। 08-09 नवम्बर को जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके उपरांत 10 नवम्बर को सभी सरकारी कार्यालयों में वंदे मातरम् @150 एवं स्वदेशी संकल्प ग्रहण कराया जाएगा। 11 नवम्बर को सभी नगरीय निकाय कार्यालयों, 12 नवम्बर को पंचायती राज संस्थानों, तथा 13 नवम्बर को जिले के सभी स्कूलों एवं छात्रावासों में सामूहिक गायन व संकल्प कार्यक्रम आयोजित होंगे। 14 नवम्बर को उच्च शिक्षण संस्थानों में वंदे मातरम् कार्यक्रम तथा 15 नवम्बर को जिले के सभी अस्पताल एवं पुलिस थानों में वंदे मातरम् संकल्प समारोह संपन्न होगा। इसके अतिरिक्त 07 से 26 नवम्बर तक सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रतिदिन वंदे मातरम् का सामूहिक वाचन करवाया जाएगा।
इसी प्रकार ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष आयोजन
प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर "एक स्थान, एक समय, एक गीत—वंदे मातरम्" थीम पर सामूहिक गायन आयोजित होगा।
जिला कलेक्टर ने पीएम सूर्य घर योजना, जल जीवन मिशन सहित विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी घोषणाओं को समय बद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने जलदाय एवं विद्युत विभाग से पानी एवं बिजली सप्लाई की जानकारी प्राप्त कर आमजन को आधारभूत सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव कुमार, समाज कल्याण अधिकारी रमेश देहमीवाल, अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, उपनिदेशक पशुपालन विभाग हवा सिंह जाट, सहायक अभियंता बिजली विभाग दिनेश भड़ाना, एसीएफ वन विभाग संजय चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, राजीविका, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
