Latest News: Loading latest news...
मेघवाल विकास समिति की मासिक बैठक सम्पन्न — संगठन विस्तार और चुनाव अभियान पर हुई विस्तृत चर्चा

मेघवाल विकास समिति की मासिक बैठक सम्पन्न — संगठन विस्तार और चुनाव अभियान पर हुई विस्तृत चर्चा

मेघवाल विकास समिति की मासिक बैठक सम्पन्न — संगठन विस्तार और चुनाव अभियान पर हुई विस्तृत चर्चा
खैरथल, 2 नवम्बर 2025,मेघवाल विकास समिति की मासिक बैठक आज खिरगची जी में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता श्री बनवारीलाल आर्य ने की। बैठक में श्री राधेश्याम सूठवाल (सचिव) मुख्य वक्ता रहे तथा कोषाध्यक्ष श्री हरीश कुमार नारनोलिया ने संगठन के लेखा-जोखा और वित्तीय स्थिति की जानकारी दी।

बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से श्री रामनिवास, श्री श्यामलाल (उपाध्यक्ष रायपुर मेवान), श्री यादराम राघेंरा, श्री वीरसिंह गोठवाल, श्री जेल सिंह (खैरथल), श्री उमराव, श्री रतनलाल तंवर, श्री जयसिंह, श्री गंगादीन सांवरिया, श्री राकेश तंवर, श्री मुकेश तंवर, श्री किशनलाल, तथा श्री सूरजभान (खिरगची जी) सम्मिलित रहे।
साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष किशनगढ़ बास श्री धीरसिंह, श्री श्योचंद जोड़ियां, डॉ. रघुनाथ विश्व प्रेमी (लाडपुर कोटकासिम), श्री किशनलाल सांवरिया, श्री खेमचंद गोठवाल (मुंडावर), श्री रामावतार चोपड़ा, श्री मुकेश चोपड़ा, और श्री बाबूलाल झरियाणा भी बैठक में मौजूद रहे।

मेघवाल विकास समिति की मासिक बैठक सम्पन्न — संगठन विस्तार और चुनाव अभियान पर हुई विस्तृत चर्चा

बैठक में फरवरी 2026 में होने वाले जिला कार्यकारिणी चुनाव और ब्लॉक स्तर के चुनाव अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। संगठन विस्तार की रणनीति तय करते हुए निर्णय लिया गया कि खैरथल शहर कार्यकारिणी को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाया जाएगा।

ब्लॉक अध्यक्ष श्री धीरसिंह (किशनगढ़बास) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को “पार्टीबाजी” से ऊपर उठकर एकजुट होकर अपने अधिकारों और विकास के लिए काम करना चाहिए।
वहीं युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री किशनलाल सांवरिया (मंडावर) ने कहा कि गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाया जाए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ा जा सके।

श्री यादराम कानूगो ने नगर परिषद आयुक्त खैरथल से मिलकर समाज के नाम जमीन उपलब्ध करवाने के मुद्दे पर सुझाव रखा और कहा कि यह कार्य समाजहित में अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में शिक्षा पर विशेष ध्यान, बच्चों की पढ़ाई के स्तर को सुधारने, तथा नशा-मुक्त समाज निर्माण पर भी विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित सभी सदस्यों ने समाजिक एकता, शिक्षा व संगठन की मजबूती के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

अंत में अध्यक्ष श्री बनवारीलाल आर्य ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभा की समाप्ति की घोषणा की।

Post a Comment

और नया पुराने

📱 CMF Phone 2 Pro 5G (White, 8GB RAM, 128GB Storage) ✨ आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस ⚡ Snapdragon प्रोसेसर और 8GB RAM 📸 ट्रिपल कैमरा सेटअप – हर फोटो बने शानदार 🔋 लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 🔗 अभी देखें – बेस्ट डील पाएं!