![]() |
| अनिल बजाज ब्यूरो चीफ,खैरथल-तिजारा |
जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार पुत्र श्री किशोरीलाल निवासी सक्तपुरा बावद, उक्त कंपनी में कार्यरत था। कार्य के दौरान एक ड्रम गिरने से उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई, जिसके चलते उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। फिलहाल उसका इलाज मनोहर हॉस्पिटल में चल रहा है।
पीड़ित राकेश मेघवाल ने भीम आर्मी से मदद की गुहार लगाई थी कि वह अपने परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य है, लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा उसे किसी भी प्रकार की आर्थिक या चिकित्सीय सहायता नहीं दी जा रही थी।
भीम आर्मी टीम ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और कंपनी प्रबंधन से दो दौर की वार्ता की। पहले दौर की वार्ता विफल रही, परंतु टीम की सक्रियता और दृढ़ता से दूसरे दौर की वार्ता में कंपनी ने पीड़ित परिवार की मांगें स्वीकार कर लीं।
समझौते के अनुसार,
- जब तक राकेश मेघवाल कार्य करने के लिए सक्षम नहीं होगा,
- उसे पूर्ववत तनख्वाह दी जाएगी।
- कंपनी की ओर से उसे फल, दूध आदि आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
- आवश्यकता पड़ने पर कंपनी उसका इलाज किसी अच्छे अस्पताल में भी करवाएगी।
इस मौके पर भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहरा, कोटपुतली-बहरोड़ जिलाध्यक्ष मुकेश गोठवाल, जिला महासचिव महेन्द्र, संदीप पार्षद, खैरथल-तिजारा जिलाध्यक्ष छंगाराम, जिला सचिव कर्मपाल, खैरथल-तिजारा जिला सचिव यशवंत दुसोदिया, जिला मीडिया प्रभारी जीतू निम्भौर, ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार (गुजरवास), ब्लॉक उपाध्यक्ष सिकंदर कटारिया, बहरोड़ ब्लॉक उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, मनीष कुमार शामदिया, रविन्द्र बोहरा, सुबेसिंह, पीड़ित परिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
