खैरथल-तिजारा, एक नवम्बर। एमजीजीएस आनंदनगर विद्यालय में मेगा-पीटीएम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी शकुंतला मीणा ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लेते हुए अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली तथा शिक्षकों से सुझाव-विचारों का आदान-प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में पोस्टर, निबंध, नारा लेखन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 9 के छात्र अनिकेत को ईन्सपायर अवार्ड में राज्य स्तर के लिए चयनित होने पर विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मान के समय छात्र की माता भी उपस्थित रहीं।
प्रधानाचार्या श्रीमति सुषमा यादव ने बताया कि सत्र 2024-25 में विद्यालय के तीन छात्रों — अनिकेत, चंदन और राज— का चयन ईन्सपायर अवार्ड जिला स्तर के लिए हुआ था। तीनों छात्रों ने अलवर में आयोजित जिला स्तरीय ईन्सपायर प्रदर्शनी में भाग लिया था, जिनमें से छात्र अनिकेत के मॉडल “सेक मूवर” का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है
उन्होंने बताया कि यह सफलता ईन्सपायर अवार्ड प्रभारी सुषमा चौधरी के मार्गदर्शन, विद्यालय स्टाफ के सहयोग और छात्र की मेहनत का परिणाम है। अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन, प्रधानाचार्या और शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बधाई दी
कार्यक्रम में विद्यालय के शंकरलाल, राकेश, उम्मेद सिंह, रवि लेखानी, रविकांत, अन्नु, दीप्ती, आरूषी, नीतू, पदमा सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
