अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन जिले के 8 केंद्र पर किया गया, जिसमें 2880 विद्यार्थियों में से 2462 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार परीक्षा में कुल 85.48% उपस्थिति रही। दोनों पारियों में कुल 418 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
पुर्व में उन्होंने परीक्षा से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
