Latest News: Loading latest news...
सावधान: सोडावास–मुंडावर स्टेट हाईवे 108 पर नदी क्षेत्र में सड़क पर कटाव
📲 Install / Download App

सावधान: सोडावास–मुंडावर स्टेट हाईवे 108 पर नदी क्षेत्र में सड़क पर कटाव


प्रगति न्यूज़ संवाददाता देवराज, मुंडावर

सोडावास… मुंडावर स्टेट हाईवे 108 पर स्थित चिरूनी की नहावणी नदी क्षेत्र में सड़क पर भारी कटाव हो गया है। बरसात के मौसम में यह कटाव लगातार गहराता जा रहा है, जिससे मार्ग पर खतरा मंडरा रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार सबसे अधिक खतरा रात के समय रहता है, जब आमने-सामने वाहनों की हेडलाइट पड़ती है तो दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है।

सामाजिक कार्यकर्ता राजू शीला मुंडावरिया ने प्रशासन से इस कटाव को अति शीघ्र बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते मरम्मत कार्य नहीं किया गया तो कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।


✍️ रिपोर्ट: देवराज, संवाददाता
👤 मार्गदर्शन: अनिल बाजाज, ब्यूरो चीफ

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने