खैरथल-तिजारा, 8 दिसंबर। आमजन को आधार संबंधी सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DOITC) द्वारा क्षेत्र में दो नए आधार नामांकन एवं अद्यतन केंद्र (Aadhaar Enrolment and Update Centre) स्थापित किए गए हैं। ये केंद्र नगर पालिका, खैरथल और पंचायत समिति, मुण्डावर में संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। इससे पूर्व भी दो नए आधार केंद्र नगर पालिका, भिवाड़ी और BIDA कार्यालय, भिवाड़ी में स्थापित किए गए है।
संयुक्त निदेशक एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग वीरेंद्र त्यागी ने बताया कि इन केंद्रों की स्थापना से स्थानीय निवासियों को आधार कार्ड से संबंधित सभी प्रमुख सेवाएं—जैसे नया आधार नामांकन, बायोमेट्रिक अपडेट तथा डेमोग्राफिक अपडेट—तेजी, सहूलियत और पारदर्शिता के साथ उपलब्ध हो सकेंगी। इससे क्षेत्र में आधार सेवाओं की पहुंच और अधिक सुदृढ़ होगी।
