Latest News: Loading...
खैरथल-तिजारा नाम व मुख्यालय बदलने का विरोध तेज: मुण्डावर

खैरथल-तिजारा नाम व मुख्यालय बदलने का विरोध तेज: मुण्डावर

खैरथल-तिजारा नाम व मुख्यालय बदलने का विरोध तेज

संवाददाता: देवराज मीणा/किशन सांवरिया मुण्डावर

मुण्डावर व्यापार समिति ने उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि खैरथल-तिजारा का नाम यथास्थिति में ही रहे और जिला मुख्यालय भी खैरथल में ही बनाया जाए। समिति ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो पूर्ण मार्केट बंद का आह्वान भी किया जा सकता है।

इस मुद्दे को लेकर व्यापारी और आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है। खैरथल बंद आज चौथे दिन भी जारी रहा। वहीं आसपास के क्षेत्र हरसोली, मातौर और ततारपुर में भी लोग आंदोलन के समर्थन में बंद रखे हुए हैं।

इधर विरोध के स्वर और तीखे होते जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पुतले जगह-जगह फूंके जा रहे हैं, जिससे माहौल और गर्मा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post