अनिल बजाज — ब्यूरो चीफ, खैरथल-तिजारा
मुंडावर, दिनांक 04 अगस्त 2025, को मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित यादव "आपका विधायक, आपकी चौपाल" अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क दौरा करेंगे। इस दौरे के तहत वे विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर आमजन से संवाद करेंगे, जनसमस्याएं जानेंगे और सुझाव भी प्राप्त करेंगे।
जनसंपर्क कार्यक्रम का समय व स्थान इस प्रकार रहेगा:
- ⏰ प्रातः 11:00 बजे — ग्राम अलीपुर
- ⏰ 11:30 बजे — ग्राम सांचौद
- ⏰ 12:00 बजे — कुमारों की ढाणी
- ⏰ दोपहर 1:00 बजे — शीलगांव खुर्द
- ⏰ 1:30 बजे — जाट भगोला
- ⏰ 2:00 बजे — शीलगांव कलां
इस जनसंपर्क यात्रा में विधायक ललित यादव आमजन से सीधे मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे।