राजस्थान स्टेट एक्स सर्विसेज लीग के चुनाव हुए सम्पन्न, जनरल कमल रेप्सवाल बने अध्यक्ष

अनिल बजाज -- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा

मुंडावर उपखण्ड के पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों के द्वारा जयपुर में आयोजित बैठक में शिरकत की गई। राजस्थान स्टेट एक्स सर्विसेज लीग की वार्षिक आमसभा व त्रिवार्षिक चुनाव प्रक्रिया गौरव सेनानी कल्याण भवन, बनी पार्क, जयपुर में आयोजित की गई। इसमें सम्पूर्ण राजस्थान से चयनित सदस्यों और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों के द्वारा भाग लिया गया। इस बैठक में सैनिकों के कल्याण हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और उनके समाधान हेतु कार्यवाही की गई। बैठक में चुनाव प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध लेफ्टिनेंट जनरल कमल कुमार रैप्सवाल, एसएम, वीएसएम अध्यक्ष चुने गए। कर्नल एम एस यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अलवर), कर्नल तेजराम (भरतपुर ) व ऑ.कैप्टन रूप सिंह शेखावत (सीकर ) उपाध्यक्ष चुने गए तथा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल एसपीएस कटेवा, एवीएसएम, पीवी एसएम, पूर्व अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खैरथल-तिजारा जिला अध्यक्ष कैप्टेन हजारीलाल गुर्जर, अलवर जिला अध्यक्ष, कैप्टन रोहिताश चौधरी, कोटपुतली-बहरोड़ अध्यक्ष सूबेदार सत्यवीर यादव, तहसील अध्यक्ष सूबे. मोहन सिंह दहिया, सूबे. मेजर कुड़ेराम दायमा, सूबे. मेजर रामसिंह बारेठ, सूबे. सुबेसिंह, कैप्टन हनुमान सिंह यादव, कैप्टन गिर्राज, हवलदार तोताराम, हवलदार दिलबाग सिंह, हव. पुष्पेन्द्र सिंह, कैप्टन इन्द्राज गुर्जर, सूबे. जगदीश प्रसाद, व्याख्याता करण सिंह गुर्जर एवं हनुमान सिंह कसाना के द्वारा सभी कार्यकारिणी सदस्यों का साफा बांधकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above