मुंडावर उपखण्ड स्थित इन्द्रप्रस्थ पीजी महिला महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान और कार्यक्रम प्रभारी शिक्षाविद अभिनव शर्मा के निर्देशन में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए बाबू शोभाराम राजकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर एवं अलवर जिला एनएसएस समन्वयक, उल्लेखनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त डॉ. सरोज मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण से जुड़ने का एक श्रेष्ठतम माध्यम है। स्वयंसेविकाओं में इससे जुड़कर आपात परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने की क्षमता का विकास होता है। विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भावना का विकास होता है। एनएसएस का उद्देश्य विद्यार्थियों को सेवा के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना है, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित है, एनएसएस का आदर्श वाक्य मैं नहीं, बल्कि आप है, जो स्वयंसेविकाओं को स्वयं से पहले समुदाय को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर देता है। इस अवसर पर बाबू शोभाराम राजकीय महाविद्यालय, अलवर से आए प्रोफेसर अनिल कुमार यादव, लेखक, शिक्षाविद एवं गांधीवादी विचारक डॉ. डी. आर. शर्मा, सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रेमलता शर्मा, शिक्षाविद डॉ. भगवान शर्मा, मनीषा यादव, नेहा चौधरी, नीतू चौधरी एवं अनीता चौधरी सहित अनेक विद्वानों के द्वारा संगोष्ठी में अपने विचार रखे गए।
राष्ट्रीय सेवा योजना समाज और राष्ट्र के नवनिर्माण से जुड़ने का एक श्रेष्ठतम माध्यम : डॉ. सरोज मीणा
Pragti News
0