Latest News: Loading latest news...
मेघवंश जागृति संस्थान द्वारा ‘फुले’ फिल्म का 17वां शो भी रहा हाउसफुल

मेघवंश जागृति संस्थान द्वारा ‘फुले’ फिल्म का 17वां शो भी रहा हाउसफुल

संवाददाता: अनिल बजाज, मुंडावर

"समाज में सामाजिक क्रांति लाना हमारा ध्येय है" – डॉ. रणजीत मेहरानिया, प्रदेश अध्यक्ष

नीमकाथाना: मेघवंश जागृति संस्थान राजस्थान द्वारा सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फुले एवं नारी शिक्षा की जननी माता सावित्रीबाई फुले के जीवन संघर्ष पर आधारित प्रेरणादायक ‘फुले’ फिल्म का 17वां शो भी हाउसफुल रहा। इस शो में लगभग 300 महिला, पुरुष एवं बच्चों ने भाग लेकर फिल्म का भरपूर आनंद लिया।

यह जनजागरूकता अभियान मातृत्व दिवस (11 मई 2025) को नीमकाथाना के लक्ष्मी टॉकीज में निशुल्क फिल्म प्रदर्शन से प्रारंभ हुआ था। अब तक इस मुहिम के तहत लगभग 6500 से अधिक दर्शकों तक यह फिल्म पहुँचाई जा चुकी है। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को अंतिम शो निर्धारित है, किंतु दर्शकों के उत्साह और फुले प्रेमियों की माँग को देखते हुए इस अवधि को आगे बढ़ाए जाने की संभावना है।


फिल्म से प्रभावित होकर कई विशिष्ट जनों ने रखे विचार: आज के शो में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल सैनी, पशुपालन विभाग सीकर के पूर्व उपनिदेशक डॉ. वीरेंद्र वर्मा, विकास अधिकारी लालचंद कनवा, सरपंच अर्जुनलाल वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष मेहरानिया, रामनिवास खारड़िया, रतनलाल पपूरना, अनिल गुरावा, रघुवीर राँगेरा, जवाहरलाल वर्मा आदि ने भाग लेकर फिल्म की सराहना की और समाज में बदलाव हेतु ऐसे प्रयासों की सराहना की


छात्रों में भी दिखा उत्साह: वरदा स्कूल की शिक्षिका प्रेरणा राय, राजेश कुमार एवं अमरसिंह किलानिया के नेतृत्व में लगभग 125 विद्यार्थियों ने फिल्म देखकर प्रेरणा ली और अपने विचार साझा किए।


संस्थान की मैनेजमेंट कमेटी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने आज के शो में सराहनीय भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।



Post a Comment

और नया पुराने

📱 CMF Phone 2 Pro 5G (White, 8GB RAM, 128GB Storage) ✨ आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस ⚡ Snapdragon प्रोसेसर और 8GB RAM 📸 ट्रिपल कैमरा सेटअप – हर फोटो बने शानदार 🔋 लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 🔗 अभी देखें – बेस्ट डील पाएं!