Latest News: Loading latest news...
स्कूल प्रशासन जोड़िया ने मेधावी विद्यार्थियों का किया स्वागत और सम्मान सोनू मेघवाल को 93% अंक लाने पर विशेष सराहना

स्कूल प्रशासन जोड़िया ने मेधावी विद्यार्थियों का किया स्वागत और सम्मान सोनू मेघवाल को 93% अंक लाने पर विशेष सराहना




खैरथल-तिजारा:-  जिले के जोड़िया क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़िया में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 11वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रा सोनू मेघवाल को 93% अंक प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथियों में ये रहे उपस्थित:

  • सरपंच श्रीमती रेनू यादव
  • पूर्व सरपंच श्री रामेश्वर प्रसाद मेघवाल
  • श्री प्रहलाद सिंह यादव
  • प्रिंसिपल श्री विक्रम
  • वरिष्ठ अध्यापक श्री सुभाष चंद
  • इंग्लिश लेक्चरर श्रीमती मधुबाला
  • जियोग्राफी लेक्चरर श्रीमती पूनम यादव
  • बाल वाटिका टीचर श्रीमती मनीषा यादव
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनोखी यादव
  • आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती बाला देवी

जिन विद्यार्थियों का किया गया सम्मान:

  • सोनू मेघवाल (कक्षा 12, 93% अंक)
  • नेहा प्रजापति (कक्षा 12)
  • नेहा प्रजापत (कक्षा 12)
  • रंजना यादव (कक्षा 12)
  • नीतिका (कक्षा 11)
  • प्रीति मेघवाल (कक्षा 12)

अतिथियों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम से विद्यालय में उत्साह का माहौल रहा।








Post a Comment

और नया पुराने

📱 CMF Phone 2 Pro 5G (White, 8GB RAM, 128GB Storage) ✨ आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस ⚡ Snapdragon प्रोसेसर और 8GB RAM 📸 ट्रिपल कैमरा सेटअप – हर फोटो बने शानदार 🔋 लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 🔗 अभी देखें – बेस्ट डील पाएं!