विधायक ललित यादव ने साझा किया पीएम मोदी का पुराना वीडियो, कहा - अब देश जवाब चाहता है
नई दिल्ली | 25 अप्रैल 2025
भारतीय राजनीति में बयानबाज़ी और सवाल-जवाब का सिलसिला कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब सत्ताधारी पार्टी के पुराने वीडियो वर्तमान हालात पर सवाल बनकर सामने आते हैं, तब राजनीतिक पारा चढ़ जाता है। हाल ही में बिहार के विधायक ललित यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो साझा करते हुए तीखा कटाक्ष किया।
क्या कहा ललित यादव ने?
ललित यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा:
"प्रधानमंत्री जी खुद के सवालों का देश की जनता को स्वयं जवाब दे। इस दुख की घड़ी में हम सब देश की भावनाओं के साथ हैं, हर कुर्बानी के लिए हम तैयार हैं, लेकिन देश आपके सवालों का जवाब मांग रहा है।"
उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें नरेंद्र मोदी विपक्ष में रहते हुए उस समय की सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा और जवाबदेही पर सवाल उठा रहे हैं। अब जब वही सवाल जनता की ओर से सरकार से पूछे जा रहे हैं, तो विपक्ष इस वीडियो को सटीक उदाहरण मानकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।
वीडियो का राजनीतिक महत्व
यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है जब देश किसी गंभीर राष्ट्रीय घटना से गुज़र रहा है (उदाहरण के लिए आतंकी हमला, सीमा पर तनाव या कोई अन्य संकट)। ललित यादव और विपक्ष का कहना है कि जब विपक्ष में रहते हुए मोदी सवाल पूछ सकते हैं, तो अब प्रधानमंत्री रहते हुए उन्हें जवाब भी देना चाहिए।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
ललित यादव का यह ट्वीट और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है। कई विपक्षी नेताओं और आम नागरिकों ने इसे रीट्वीट करते हुए अपनी राय रखी है। वहीं, भाजपा समर्थक इसे राजनीति से प्रेरित कदम बता रहे हैं।
राजनीति में सवाल पूछना लोकतंत्र की आत्मा है। ललित यादव का यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व राजनीतिक रणनीतियों को वर्तमान संदर्भ में चुनौती देने की कोशिश के रूप में देखा जा सकता है। देश की जनता अब यह जानना चाहती है कि जिन मुद्दों पर विपक्ष में रहते हुए आवाज़ उठाई गई थी, आज सत्ता में रहते हुए उन पर क्या जवाब है।
देखें वीडियो Facebook