खैरथल के लाल जितेन्द्र कुमार का UPSC में परचम, 376वीं रैंक प्राप्त कर रच दिया इतिहास
– खैरथल में होगा भव्य अभिनंदन समारोह
खैरथल की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। यहां के होनहार युवा जितेन्द्र कुमार ने UPSC 2024 की प्रतिष्ठित परीक्षा में 376वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 27 अप्रैल 2025 को शाम 5:30 बजे कृष्ण वाटिका, खैरथल में किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के गणमान्यजन, समाजसेवी, शिक्षक, युवा और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम की पूर्व तैयारी हेतु 24 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे श्री जाटव समाज संस्थान में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संस्थान की कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ-साथ क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रूपरेखा तय की।
श्री जितेन्द्र कुमार की इस सफलता से न केवल खैरथल बल्कि सम्पूर्ण अलवर जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यह सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी जो सिविल सेवा जैसी कठिन परीक्षा में अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं।
संस्थान के अध्यक्ष श्री राम बाबू जाटव ने बताया कि जितेन्द्र कुमार की यह उपलब्धि समाज के युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी और ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान सदैव तत्पर रहेगा।
यह सम्मान समारोह केवल एक व्यक्ति की उपलब्धि का जश्न नहीं, बल्कि पूरे समाज की प्रेरणा और सामूहिक उत्सव है।