Latest News: Loading latest news...
खैरथल वार्ड 34 में पानी की भारी किल्लत, 6-7 दिन में मिल रहा पानी | वार्ड वासी परेशान, जलदाय विभाग पर लापरवाही का आरोप

खैरथल वार्ड 34 में पानी की भारी किल्लत, 6-7 दिन में मिल रहा पानी | वार्ड वासी परेशान, जलदाय विभाग पर लापरवाही का आरोप

खैरथल के वार्ड 34 में पानी संकट गहराया। 6 से 7 दिन में एक बार मिल रही पानी की सप्लाई। जलदाय विभाग की लापरवाही से लोगों में आक्रोश। पढ़ें पूरी खबर......


खैरथल:- नगर परिषद क्षेत्र खैरथल के वार्ड संख्या 34 में पानी की भारी किल्लत को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में 6 से 7 दिन के अंतराल में पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

जलदाय विभाग पर लगे गंभीर आरोप

वार्डवासियों का आरोप है कि जलदाय विभाग समय पर पानी नहीं छोड़ रहा। शिकायतों के बावजूद न तो जलदाय विभाग ने सुध ली और न ही नगर परिषद प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई की। इससे साफ जाहिर होता है कि व्यवस्था में गंभीर लापरवाही है।

स्थानीय निवासी बोले—"पानी के लिए भटक रहे हैं"

वार्ड निवासीयो ने बताया, "हमें अपने दैनिक कार्यों के लिए टैंकर या दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है। गर्मी में यह संकट और भी गंभीर हो गया है।"
वहीं एक अन्य महिला निवासी ने कहा, "हर बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन हकीकत में कोई सुधार नहीं होता।"

नगर परिषद पर भी उठे सवाल

लोगों का कहना है कि नगर परिषद की जल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह फैल हो चुकी है। वार्ड 34 के निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे जलदाय विभाग और नगर परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।




Post a Comment

और नया पुराने