राइजिंग राजस्थान के तहत किए गए एमओयू के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित एमओयू का अधिकतम क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए माइल स्टोन 4 और 5 अपडेट कराएं - जिला कलक्टर

राइजिंग राजस्थान के तहत किए गए एमओयू के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

एमओयू का अधिकतम क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए माइल स्टोन 4 और 5 अपडेट कराएं - जिला कलक्टर
खैरथल-तिजारा, 13 फरवरी l जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राइजिंग राजस्थान के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के दौरान एवं राज्य स्तर पर निष्पादित किए गए एमओयू की प्रगति की समीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

जिला कलक्टर ने जिले में इन्वेस्टर मीट के दौरान हुए एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 131 एमओयू धारकों के पास भूमि उपलब्ध है उनसे वन टू वन सम्पर्क कर माइलस्टोन 4 अथवा 5 तक शीघ्र राजनिवेश पोर्टल पर अपडेट किया जाये जिससे जिले की प्रगति टॉप रैंकिंग में आ सके।
कलक्टर ने सभी विभागों की राजनिवेश पोर्टल पर डिफाइन कैटेगरी A,B,C माइलस्टोन M2,M3,M4,M5 की अपडेशन कंप्लीट/पेंडिंग/नोट डिफाइंड की समीक्षा की एवं विभिन्न विभागों(इंप्लीमेंटिंग डिपार्टमेंट) ने एमओयू धारकों की आवश्यकता के अनुसार संबंधित विभाग(रिलेटेड डिपार्टमेंट) को अलॉट किए गए टास्क और उनका निस्तारण सम्बन्धित कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को समस्त अपडेशन कार्य तकनीकी प्रक्रिया अनुसार शीघ्र करने के निर्देश दिये। 

बैठक में जिला उद्योग अधिकारी ने विभागवार प्रगति से अवगत कराते हुए विभागों को राजनिवेश पोर्टल पर अलॉटेड टास्क से अवगत कराया- लैंड अलॉटमेंट के लिए टास्क (रिको, रेवेन्यू), कन्वर्जन से संबंधित , सीटीओ , केन्द्र सरकार के विभागों से संबंधित, इलेक्ट्रिसिटी से संबंधित टास्क एवं हॉयर एजुकेशन डिपार्टमेंट में अलॉटेड टास्क को रिलेटेड डिपार्टमेंट को यथाशीघ्र व निर्धारित समयावधि में कंप्लीट कराना होगा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, जिला महाप्रबंधक उद्योग विभाग सुरजीत सिंह खोरिया, वरिष्ठ प्रबंधक रिको प्रथम एवं द्वितीय ज्ञानेंद्र शर्मा एवं आदित्य शर्मा एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व तकनीकी कार्मिक उपस्थित रहे।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above