■ संसद का बजट सत्र शुरू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन बृहस्पतिवार को अंतरिम केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
■ आज से संसद का बजट सत्र।
■ विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने कहा - लाल सागर क्षेत्र में भारत कठिन परिस्थितियों में अन्य देशों की मदद करने की क्षमता रखता है।
■ छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादी हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत।
■ IMF ने भारत का GDP अनुमान ग्रोथ .20% बढ़ाया।
■ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गोपनीय सूचना अधिनियम के उल्लंघन के मामले में विशेष अदालत ने 10 वर्ष की सजा सुनाई।
■ भारत में पहली हिम तेंदुआ गणना के अनुसार, 718 हिम तेंदुए, सबसे अधिक लद्दाख में।
■ दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में भारत ने सुपर-6 चरण के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 214 रन से हराया।
■ आज सोरेन से पुछताछ करेगी ED