Latest News: Loading latest news...
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार का नया अवसर
📲 Install / Download App

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार का नया अवसर

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार का नया अवसर
खैरथल-तिजारा, 22 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को दिनांक 15 जनवरी, 2026 को अधिसूचित किया गया है। यह योजना 31 मार्च, 2029 तक प्रभावी रहेगी। योजना के अंतर्गत वित्तीय संस्थानों के माध्यम से युवाओं को मार्जिन मनी अनुदान, शत-प्रतिशत ब्याज अनुदान (ब्याज मुक्त ऋण) तथा CGTMSE शुल्क का शत-प्रतिशत पुनर्भरण आधारित ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे युवा स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकें।

योजना का उद्देश्य युवाओं द्वारा विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार श्रेणी में नवीन उद्यम स्थापित करने अथवा पहले से स्थापित उद्यम के विस्तार, विविधीकरण एवं आधुनिकीकरण हेतु प्रोत्साहन देना है। योजना के तहत 8वीं से 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को विनिर्माण क्षेत्र में ₹7.50 लाख तक तथा सेवा/व्यापार क्षेत्र में ₹3.50 लाख तक का ऋण दिया जाएगा, जिसमें 10 प्रतिशत या अधिकतम ₹35,000 तक का मार्जिन मनी अनुदान देय होगा। इसी प्रकार स्नातक एवं आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को विनिर्माण क्षेत्र में ₹10.00 लाख तक तथा सेवा/व्यापार क्षेत्र में ₹5.00 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें 10 प्रतिशत या अधिकतम ₹50,000 तक का मार्जिन मनी अनुदान दिया जाएगा। दोनों ही श्रेणियों में ब्याज तथा CGTMSE शुल्क का 100 प्रतिशत पुनर्भरण किया जाएगा तथा ऋण अनुदान अवधि 5 वर्ष तक रहेगी।

इस योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है तथा उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। योजना में व्यक्तिगत एवं संस्थागत दोनों श्रेणियों के आवेदक पात्र होंगे। इच्छुक युवा SSO पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, खैरथल-तिजारा से संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

और नया पुराने

ads


💯 प्रतिशत जोड़ों के दर्द से मुक्ति
तरुण फिजियो क्लिनिक
(HP गैस एजेंसी के पास, मुण्डावर)
✔ कमर दर्द ✔ गर्दन दर्द ✔ कंधे का दर्द ✔ घुटना दर्द ✔ जोड़ों का दर्द ✔ साइटिका ✔ गठिया रोग ✔ ऐड़ी दर्द ✔ लकवा
🩺 लकवा जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है
ओपीडी फ्री • फ्री • फ्री
हर महीने 01 तारीख को नि:शुल्क कैंप
📞 8852078281 | 8003778281
📍 नियर एच.पी. गैस एजेंसी, सोडावास रोड, मुण्डावर
📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434