आज मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के बालेटा मैं लूपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाऊंडेशन अलवर और राजस्थान के सांझा से अलवर जिले में गैर संचारी बीमारियों के रोकथाम अथवा सुधार के लिए सांझा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके लूपिन फाउंडेशन के जिला प्रबंधक रवि दाधीच ने बताया कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम प्रशिक्षित मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया तथा स्वास्थ्य शिविर में भाग 87 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया जिनकी बीपी ,शुगर, स्पायरोमेट्री सीबीसी ,आदि X-ray आदि की निशुल्क जांच कर इलाज किया गया ओर जांच के दौरान 3 मरीजों की स्थिति गंभीर पाए जाने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए अलवर रेफर किया गया वह शिविर में उपस्थिति डॉक्टर रोहित शर्मा व डॉक्टर सुनील खंडेलवाल और लूपिन टीम से कार्यकारिणी अधिकारी श्रुति पांडे ,डीईओ विपीन शर्मा, एएनएम निकिता कुमारी व मोबिलाइज मुकेश कुमार आदि स्टाफ भी मौजूद रहे।
लूपिन फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के शिविरों के माध्यम से चिकित्सा सुविधाएं घर घर पहुंचाने का प्रयास सराहनीय है!


