Latest News: Loading latest news...
जिला स्तरीय मेघवाल विकास समिति जिला खैरथल -तिजारा की मासिक मीटिंग
📲 Install / Download App

जिला स्तरीय मेघवाल विकास समिति जिला खैरथल -तिजारा की मासिक मीटिंग

जिला स्तरीय मेघवाल विकास समिति जिला खैरथल -तिजारा की मासिक मीटिंग
खैरथल तिजारा,आज दिनांक 4 जनवरी 2026 को साल के प्रथम महीना के प्रथम सप्ताह के प्रथम रविवार को सुबह 11:00 से 1:00 तक मीटिंग का आयोजन हुआ, इसमें  बनवारी लाल आर्य की अध्यक्षता में, राधेश्याम सूठवाल सचिव के द्वारा मंच का संचालन किया गया, जिसमें जिला कार्यकारिणी के सदस्य व सभी ब्लॉक के अध्यक्ष समाज के  अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

मीटिंग में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई ।

1) सबसे पहले समिति को 3 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसलिए चुनाव की प्रक्रिया के लिए तैयारी पर चर्चा हुई ।

2) चुनाव के लिए आजीवन सदस्य राशि ₹500/- के साथ सदस्यता कोई भी समाज का व्यक्ति ग्रहण कर सकता है। अगर किसी की सदस्यता वार्षिक रही है तो वर्ष 2026 से ₹500/- की सदस्यता के साथ ही देय राशि  स्वीकार रहेगी, यह राशि जिला स्तरीय कार्यकारिणी ने तय की है।

 3 महिला प्रकोष्ठ पर विस्तार से चर्चा की गई अगले रविवार को महिला प्रकोष्ठ के लिए सभी समाज की महिलाओं के लिए सूचित किया जाता है की आमसभा के लिए आमंत्रित है इसमें महिला कर प्रकोष्ठ का चयन किया जा सके जिसकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी हो ।

कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध का प्रयास जारी रहेगा।

हरीश कुमार नारनोलिया जिला कोषाध्यक्ष मेघवाल विकास समिति जिला खैरथल -तिजारा

Post a Comment

और नया पुराने

ads



 

💯 प्रतिशत जोड़ों के दर्द से मुक्ति
तरुण फिजियो क्लिनिक
(HP गैस एजेंसी के पास, मुण्डावर)
✔ कमर दर्द ✔ गर्दन दर्द ✔ कंधे का दर्द ✔ घुटना दर्द ✔ जोड़ों का दर्द ✔ साइटिका ✔ गठिया रोग ✔ ऐड़ी दर्द ✔ लकवा
🩺 लकवा जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है
ओपीडी फ्री • फ्री • फ्री
हर महीने 01 तारीख को नि:शुल्क कैंप
📞 8852078281 | 8003778281
📍 नियर एच.पी. गैस एजेंसी, सोडावास रोड, मुण्डावर
📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434