Latest News: Loading latest news...
बड़ली की प्रशासक लक्ष्मी देवी पद से हटाई गईं, खो-खो मैट निर्माण सामग्री खरीद में मिली गड़बड़ी
📲 Install / Download App

बड़ली की प्रशासक लक्ष्मी देवी पद से हटाई गईं, खो-खो मैट निर्माण सामग्री खरीद में मिली गड़बड़ी

बड़ली की प्रशासक लक्ष्मी देवी पद से हटाई गईं, खो-खो मैट निर्माण सामग्री खरीद में मिली गड़बड़ी
खैरथल-तिजारा: ग्राम पंचायत बड़ली में विद्यालय हेतु खो-खो मैट निर्माण सामग्री की खरीद में सामने आई अनियमितताओं के मामले में राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई की है । पंचायत राज विभाग, राजस्थान सरकार ने ग्राम पंचायत बड़ली की प्रशासक एवं निवर्तमान सरपंच लक्ष्मी देवी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है।

यह कार्रवाई ग्राम रायपुर स्थित शहीद करण सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई खरीद प्रक्रिया की जांच के बाद की गई । जांच में सामग्री खरीद में नियमों की अनदेखी और प्रक्रियागत अनियमितताओं के आरोप सामने आए थे, जिसके आधार पर विभागीय आदेश जारी किया गया।

बड़ली की प्रशासक लक्ष्मी देवी पद से हटाई गईं, खो-खो मैट निर्माण सामग्री खरीद में मिली गड़बड़ीपंचायत राज विभाग द्वारा आदेश क्रमांक 13524345 दिनांक 11 फरवरी 2025 के तहत यह निर्णय सक्षम स्तर से अनुमोदित बताया गया है। साथ ही जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा को संबंधित अधिकारियों के साथ त्वरित व आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारों का मानना है कि यह निर्णय भ्रष्टाचार के मामलों में राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है, आने वाले समय में पंचायत राज विभाग में और भी सख्त कदम उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने

ads


💯 प्रतिशत जोड़ों के दर्द से मुक्ति
तरुण फिजियो क्लिनिक
(HP गैस एजेंसी के पास, मुण्डावर)
✔ कमर दर्द ✔ गर्दन दर्द ✔ कंधे का दर्द ✔ घुटना दर्द ✔ जोड़ों का दर्द ✔ साइटिका ✔ गठिया रोग ✔ ऐड़ी दर्द ✔ लकवा
🩺 लकवा जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है
ओपीडी फ्री • फ्री • फ्री
हर महीने 01 तारीख को नि:शुल्क कैंप
📞 8852078281 | 8003778281
📍 नियर एच.पी. गैस एजेंसी, सोडावास रोड, मुण्डावर
📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434