रसगन गाँव में रविवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर ग्रामवासियों एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। वक्ताओं ने उनके जीवन संघर्ष, संविधान निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान तथा सामाजिक समरसता स्थापित करने के प्रति उनके अद्वितीय प्रयासों को याद किया।
जाटव समाज के अध्यक्ष श्री अमिलाल डांगी जी, उपाध्यक्ष लक्ष्मण पंच जी, राजू खटीक जी, महावीर डॉक्टर साहब जी, रतिराम जी, देवी सहाय जी, रामजी लाल जी, रिंकू जी, अनुप कुमार जी, विकास कुमार जी, छोटू जी और दुली जी सहित कई समाजसेवियों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। सभी ने बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलने और शिक्षा, समानता तथा सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचार आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर युवाओं और बच्चों को भी संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया गया। सभा के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

