Latest News: Loading latest news...
विभिन्न विभागों द्वारा 10 दिवस में ग्रेप के उल्लंघन पर कार्रवाई कर 16 लाख 8 हजार से अधिक का लगाया जुर्माना

विभिन्न विभागों द्वारा 10 दिवस में ग्रेप के उल्लंघन पर कार्रवाई कर 16 लाख 8 हजार से अधिक का लगाया जुर्माना

खैरथल-तिजारा, 3 दिसम्बर। भिवाड़ी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण और ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन, नगर परिषद, बीड़ा, रीको, आरएसपीसीबी, पीडब्ल्यूडी तथा अन्य विभागों ने संयुक्त रूप से व्यापक कार्रवाई की। विभिन्न विभागों द्वारा किए गए निरीक्षणों, चालानों और दंडात्मक कार्यवाहियों के माध्यम से 10 दिवस में 16 लाख 8 हजार 500 का जुर्माना लगाया गया तथा ग्रेप की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 24 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 103 चालान कर 178800 का जुर्माना लगाया इसी प्रकार रिको यूनिट प्रथम द्वारा नियमों के उल्लंघन पर 84 चालान कर 395300 का जुर्माना, रीको यूनिट द्वितीय द्वारा 151 चालान कर 890900 का जुर्माना लगाया गया, इसी प्रकार परिवहन विभाग द्वारा 25 चालान कर ₹14000 का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा ग्रेपीव के उल्लंघन पर 24 कंस्ट्रक्शन साइट एवं औद्योगिक इकाइयों पर कार्यवाही की गई साथ ही 25 डीजी सेट को सील किया गया।

विभागों द्वारा 3 दिसंबर को सी एंड डी गतिविधियाँ (निर्माण एवं ध्वस्तीकरण गतिविधियाँ) कि साइट्स पर कुल 38 निरीक्षण किए गए, जिनमें 21 उल्लंघन पाए गए। कार्रवाई के दौरान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, नगर परिषद और रीको द्वारा कुल 21 चालान जारी किए गए तथा 1608500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। 

नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा अवैध डंपिंग रोकने के लिए 5 निरीक्षण किए गए और 3 चालान जारी कर 1500 रुपये का दंड वसूला गया। इसके अतिरिक्त,नगर परिषद द्वारा कचरा जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए 8 निरीक्षण किए गए। इस दौरान 6 चालान जारी किए गए और 3000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।  परिवहन विभाग द्वारा 11 वाहनों पर प्रदूषण फैलाने के चलते चालान की कार्रवाई कर 6000 का चालान किया गया।

आरएसपीसीबी द्वारा 45 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया। मानकों का पालन न करने वाले एक डीजी  सेट को सील किया गया। सड़क धूल कम करने के लिए रिको, बीड़ा, नगर परिषद, हाउसिंग बोर्ड विभागों द्वारा 19 टैंकर एवं वॉटर स्प्रिंकलर तैनात किए गए। इसके साथ ही 4 MRSM मशीनें तैनात की गईं तथा कुल 65.5 किलोमीटर सड़क मार्ग का सफाई कार्य किया गया।



Post a Comment

और नया पुराने