खैरथल-तिजारा, 10 दिसंबर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत मनाए जा रहे जलग्रहण महोत्सव के दौरान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, रसगन में जल, भूमि एवं भू-संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जल संरक्षण के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
जलग्रहण महोत्सव के तहत रसगन ग्राम में निबंध प्रतियोगिता आयोजित
Tara Chand Khoydawal
0
Tara Chand Khoydawal
संस्थापक:- मजदूर विकास फाउंडेशन,संपादक:- प्रगति न्यूज़,लेखक, न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें 8503000882


