इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजकीय अम्बेडकर बालक छात्रावास, हरसौली रोड, खैरथल में उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट ने कर कुल 160 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण किया।
कार्यक्रम में दिव्यांगजन कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी सहित अन्य अतिथिगणों ने नरसी राम शास्त्री, संजीव कुमार यादव, प्रताप सिंह, रवि दासवानी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नीरज भडाना को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी रमेश दहमीवाल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गजराज यादव, नीरज भडाना, श्री अंकित, सौरभ सिंह, नवीन यादव, विश्वेन्द्र, विक्रम एवं आशा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
