अलवर से बड़ी जानकारी — मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान पर जिला कलक्टर की अपील
अलवर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR)–2026 में सक्रिय भागीदारी करें।
उन्होंने बताया कि 4 दिसम्बर तक बीएलओ (BLO) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (ऐनुमरेशन फॉर्म) भरवाने का कार्य कर रहे हैं। मतदाता अपने सही विवरण उपलब्ध कराकर इस कार्य में पूरा सहयोग करें, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध और अद्यतन बनाई जा सके।
डॉ. शुक्ला ने यह भी कहा कि जो मतदाता स्वयं ऑनलाइन प्रक्रिया करना चाहते हैं, वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर भी आवश्यक फॉर्म भर सकते हैं।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने नाम, पता, उम्र और फोटो संबंधी विवरण सही-सही दर्ज कराएं, ताकि आगामी चुनावों में मतदान से कोई भी वंचित न रह जाए।