Latest News: Loading latest news...
ताराचन्द खोयडावाल ने जन्मदिन की शुभकामनाओं पर व्यक्त किया आभार, बानसूर टीम का विशेष धन्यवाद—कार्यालय में केक काटकर मनाया सेलिब्रेशन

ताराचन्द खोयडावाल ने जन्मदिन की शुभकामनाओं पर व्यक्त किया आभार, बानसूर टीम का विशेष धन्यवाद—कार्यालय में केक काटकर मनाया सेलिब्रेशन

खैरथल-तिजारा। मजदूर विकास फाउंडेशन और प्रगति न्यूज़ के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता ताराचन्द खोयडावाल ने अपने जन्मदिन पर मिली अपार शुभकामनाओं, आशीर्वाद और समर्थन के लिए सभी शुभचिंतकों, मित्रों तथा सहयोगियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने बताया कि फ़ोन कॉल, सोशल मीडिया संदेशों तथा प्रत्यक्ष रूप से बधाई देने पहुंचे लोगों ने जिस आत्मीयता और स्नेह का परिचय दिया, वह अत्यंत प्रेरणादायक रहा।
ताराचन्द खोयडावाल ने कहा—
“आप सभी के प्रेम और विश्वास ने मुझे नई ऊर्जा प्रदान की है। यह ऊर्जा मैं समाजहित, जनकल्याण और कमजोर वर्गों की सेवा में निरंतर समर्पित करता रहूंगा।”

बानसूर टीम ने बानसूर कार्यालय में मनाया जन्मदिन 

बानसूर टीम को विशेष रूप से धन्यवाद

उन्होंने बताया कि इस बार के जन्मदिन को खास बनाने में बानसूर टीम का योगदान अभूतपूर्व रहा।
ताराचन्द खोयडावाल ने कहा—
“बानसूर टीम ने जिस तरह समर्पण और आत्मीयता के साथ सहभागिता निभाई, वह मेरे लिए अविस्मरणीय है। उनके विशेष सहयोग और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।”

समाजहित में कार्य जारी रखने का संकल्प

उन्होंने कहा कि मजदूर विकास फाउंडेशन और प्रगति न्यूज़ को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है।
“मैं आप सभी के सहयोग और विश्वास के लिए सदैव कृतज्ञ रहूंगा और आगे भी समाज, शिक्षा, जागरूकता और जनकल्याण के अभियानों को और मजबूत करने का प्रयास करता रहूंगा।”

अंत में, उन्होंने सभी शुभचिंतकों, समर्थकों और टीम सदस्यों को पुनः धन्यवाद देते हुए कहा—
“आपका स्नेह और आशिर्वाद ही मेरी असली शक्ति है। कृपया यूँ ही अपना सहयोग बनाए रखें।”

Post a Comment

और नया पुराने