Latest News: Loading latest news...
मजदूर विकास फाउंडेशन का जनसंपर्क अभियान — उपशाखाओं के विस्तार को लेकर हुई बैठकें

मजदूर विकास फाउंडेशन का जनसंपर्क अभियान — उपशाखाओं के विस्तार को लेकर हुई बैठकें

मजदूर विकास फाउंडेशन का जनसंपर्क अभियान — उपशाखाओं के विस्तार को लेकर हुई बैठकें | https://www.pragtinews.in/2025/11/blog-post_8.html
खैरथल तिजारा , 7 नवम्बर 2025, मजदूर विकास फाउंडेशन के संस्थापक ताराचन्द खोयड़ावाल ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया और संगठन के विस्तार तथा श्रमिकों के हितों को लेकर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि उपशाखाओं के गठन का मुख्य उद्देश्य पात्र मजदूरों का डाटा तैयार करना और उन्हें राज्य व केंद्र सरकार की श्रम विभाग से संचालित योजनाओं का लाभ दिलाना है।

जनसंपर्क अभियान की शुरुआत सम्राट कोचिंग मुण्डावर से हुई, जहां संस्थापक ने हुकम सिंह मीणा से मुलाकात की और संगठन के उद्देश्यों पर चर्चा की। इसके बाद शाम 5 बजे जोड़िया (कोटकासिम) में मजदूर विकास फाउंडेशन के सदस्य व प्रतिनिधि रेखा शर्मा, अमित कुमार, महेन्द्र सिंह और प्रवीण देवी के साथ बैठक हुई।

शाम 7 बजे बासनी में सत्येन्द्र मेहरा से भी वार्ता की गई, जहां आगामी दिनों में उपशाखा खोलने पर सहमति बनी। ताराचन्द खोयड़ावाल ने बताया कि जल्द ही इन क्षेत्रों में नई उपशाखाएँ खोली जाएंगी, ताकि संगठित एवं असंगठित दोनों वर्गों के श्रमिक अपनी सहभागिता निभा सकें और सदस्यता ग्रहण कर सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि आज शाम खैरथल में जिला स्तर पर उपशाखा खोलने को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसके बाद वहां भी नई शाखा स्थापित की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने