खैरथल-तिजारा, 7 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) कि प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी बीएलओ द्वारा गणना पत्र वितरण एवं मतदाता मैपिंग कार्य की समीक्षा कर वितरण एवं मैपिंग कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। साथ ही हेल्प डेस्क एवं स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण की भी समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष रूप से गणना प्रपत्रों के वितरण का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश देते हुए आगामी दो दिवसों में इनका शत प्रतिशत वितरण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले में अब तक 14.94% गणना पत्र वितरित किए जा चुके हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं के मैपिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी, तीनों निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एंव सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रातः से ही फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी को तिजारा विधानसभा में मतदाताओं की मैपिंग को बढ़ाने के लिए भिवाड़ी की हाई राइजिंग सोसाइटी में विशेष कैंप लगाकर प्रगति को बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने इन कैंपों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए ताकि सभी मतदाता अपनी मैपिंग करवा सके। उन्होंने तिजारा सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र में मैपिंग की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए सख्त लहजे में सभी ईआरओ को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी ईआरओ को मतदान केंद्रों पर स्थापित की गई हैल्पडेस्क पर लगाए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए ताकि वह अपना कार्य सुगमता पूर्वक कर सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष गहन पुननिरीक्षण कार्य में ईआरओ से लेकर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कार्मिकों को बिना अनुमति के अवकाश पर न जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट, जिले के सभी ईआरओ एवं एईआरओ सहित निर्वाचन शाखा के कर्मचारी मौजूद रहे।
