खैरथल-तिजारा, 7 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ बास के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर हेल्पडेस्क, गणना प्रपत्र इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ बास के मतदान केन्द्र संख्या 213, 214,215 बंबोरा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा गणना पत्रों के वितरण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही मतदान केन्द्र पर स्थापित हेल्प डेस्क एवं नियोजित वॉलेन्टियर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बीएलओ द्वारा मतदाता मैपिंग कार्य की समीक्षा कर मैपिंग कार्य को अधिक से अधिक मैपिंग किये जाने के निर्देश दिये गये। बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रारम्भ हुए गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने एवं उसे भराने के कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना कराते हुए पूरा करावे। साथ ही निर्देश दिये कि एसआईआर की सम्पूर्ण प्रक्रिया व जानकारी मतदाताओं को देकर सुगमता व त्रुटिरहित गणना प्रपत्र भरवाए जावे। उन्होंने कहा की बीएलओ मतदाताओं को अवगत करावें कि बीएलओ ऐप पर मैपिंग हो चुके मतदाताओं को कोई भी दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
जिले में अब तक 66 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की मैपिंग का कार्य बीएलओ ऐप पर किया जा चुका है। इस प्रकार जिले के 66 प्रतिशत मतदाताओं को कोई भी दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होंगी। उन्होंने मतदान केंद्रों पर स्थापित की गई हैल्पडेस्क का निरीक्षण कर मतदाताओं को दी जा सूचनाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिये कि एसआईआर के कार्य के दौरान आईडी कार्ड पहनने, कार्य का समयबद्ध निष्पादन करने, दैनिक प्रगति का अभिलेखन बीएलओ सारांश शीट में दर्ज करने तथा बूथ लेवल एजेंटों के साथ समन्वय बनाकर एसआईआर के कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं एवं बीएलए से संवाद कर एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने जिले के मतदाताओं से आह्वान किया कि 4 दिसंबर 2025 तक अपना गणना प्रपत्र नवीनतम फोटो एवं सूचनाओं के साथ अपने बीएलओ को जमा करावें।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट, ईआरओ एवं उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार सहित संबंधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
