Latest News: Loading latest news...
"वंदे मातरम्@150” के तहत जागरूकता बाइक रैली और सामूहिक वंदे मातरम् गायन का होगा आयोजन

"वंदे मातरम्@150” के तहत जागरूकता बाइक रैली और सामूहिक वंदे मातरम् गायन का होगा आयोजन

"वंदे मातरम्@150” के तहत जागरूकता बाइक रैली और सामूहिक वंदे मातरम् गायन का होगा आयोजन
8 नवंबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के विद्यालयों में विद्यार्थियों ने एक साथ गाया राष्ट्रगीत

खैरथल-तिजारा, 7 नवम्बर। राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह खैरथल-तिजारा देशभक्ति के रंग में रंग गया। “वन्दे मातरम्@150” कार्यक्रमों की शुरुआत ग्राम पंचायतों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई।

"वंदे मातरम्@150” के तहत जागरूकता बाइक रैली और सामूहिक वंदे मातरम् गायन का होगा आयोजन

विद्यालयों में शिक्षक और विद्यार्थियों द्वारा “वन्दे मातरम्” और “भारत माता की जय” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण देशभक्ति के उल्लास से सराबोर हो गया। जिलेभर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, स्वदेशी भावना और जनसमर्पण का जीवंत उदाहरण बना।

8 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 नवम्बर को प्रातः 10:00 बजे भगत सिंह चौक एवं हेमा कॉलोनी चौक पर स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर वंदे मातरम् @150 कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके उपरांत अतिथिगणों द्वारा जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह रैली भगत सिंह चौक से आरंभ होकर हेमू कॉलोनी चौक से गुजरते हुए पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल पहुंचेगी। विद्यालय परिसर में सभी उपस्थितजन वन्दे मातरम् गीत का सामूहिक गायन कर राष्ट्रप्रेम एवं स्वदेशी संकल्प को एक स्वर में अभिव्यक्त करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने