खैरथल-तिजारा, 17 नवम्बर। जिला कलेक्ट्रेट सभागार खैरथल में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत स्वीप के जिला प्रभारी एवं विधानसभा स्तरीय प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपाल जाट, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद खैरथल-तिजारा, सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तथा ईएलसी प्रभारियों ने भाग लिया।
बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत स्वीप की महत्वपूर्ण भूमिका एवं इसके अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई। अधिकारीगणों ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने में स्वीप एवं ईएलसी समूह की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। चर्चा के दौरान विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कार्यरत ईएलसी समूहों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित रैली, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम तथा विविध प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में यूपी जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक शिक्षण संस्था में ईएलसी समूह सक्रिय रूप से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुँचाएँ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपाल जाट ने महाविद्यालयों के ईएलसी समूहों को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नए मतदाता छात्रों को कार्यक्रम से संबंधित प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा मतदाताओं में फैली भ्रांतियों को दूर करने हेतु छोटे-छोटे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित किए जाएँ। इससे नए मतदाताओं में जागरूकता बढ़ेगी और अधिक से अधिक छात्र अपने गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
