Latest News: Loading latest news...
4 दिसंबर तक चलेगा विशेष गहन पुनरीक्षण का द्वितीय चरण

4 दिसंबर तक चलेगा विशेष गहन पुनरीक्षण का द्वितीय चरण

खैरथल-तिजारा, 17 नवंबर।  जिला निर्वाचन विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का कैलेंडर जारी किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची से संबंधित सभी महत्वपूर्ण चरणों को तय समयानुसार संपादित किया जाएगा, ताकि अधिकतम पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके। जिसमें प्रथम चरण का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 तक प्रिंटिंग एवं प्रशिक्षण चरण आयोजित किया गया। इस अवधि में सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और पुनरीक्षण कार्य के लिए आवश्यक सामग्री की प्रिंटिंग पूर्ण की गयी।

इसके बाद 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक घर-घर मतदाता गणना (हाउस-टू-हाउस एनेयूमरेशन) की जाएगी। इस चरण में बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक घर जाकर मौजूदा मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया करेंगे।

मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद नागरिक 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक अपने दावे और आपत्तियाँ दर्ज करा सकेंगे। इस अवधि में नाम जोड़ने, हटाने या विवरण संशोधन से जुड़ी सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। दावों एवं आपत्तियों पर सुनवाई और फील्ड सत्यापन की प्रक्रिया 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रपत्रों की जांच, सत्यापन और आवश्यक निर्णय इसी चरण में लिए जाएंगे। सभी प्रक्रियाएँ पूर्ण होने के बाद 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। जिला निर्वाचन विभाग ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने मताधिकार को मजबूत करें।

Post a Comment

और नया पुराने