6 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने राष्ट्रव्यापी डिजिटल शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देश के प्रति गर्व की भावना बढ़ाना, राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना तथा सरदार पटेल द्वारा किए गए एकीकरण के कार्य को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है।
जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी ने बताया कि 10 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक 15-29 वर्ष की आयु के युवाओं ने “माय भारत पोर्टल” पर राष्ट्रीय एकता, नागरिक जिम्मेदारी व सरदार पटेल के नेतृत्व जैसे विषयों पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने बताया कि युवा 20-30 सेकंड के देशभक्ति-आधारित वीडियो पोर्टल पर अपलोड करेंगे। एकता, सेवा और राष्ट्र निर्माण मुख्य विषय रहेंगे। शीर्ष 10 विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलेगा। रियल-टाइम लीडरबोर्ड और प्रमाण पत्र सुविधा के साथ विभिन्न क्विज़ आयोजित होंगी।
माय भारत पोर्टल पर जारी की जाने वाली इस श्रृंखला के सार्वजनिक श्रवण कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। सभी गतिविधियों के दौरान कियोस्क एवं QR कोड के माध्यम से अधिकाधिक युवाओं का पंजीकरण किया जा रहा। मार्च से पूर्व स्कूल-कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आदि प्री-इवेंट आयोजित किए जाएंगे। युवाओं को नशा-मुक्त भारत शपथ, स्वदेशी मेले, स्वदेशी संकल्प सहित कई जनजागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा।
जिले में यूनिटी मार्च का आयोजन 18 नवंबर को भगत सिंह चौक से लेकर जिला सचिवालय खैरथल तक किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला अध्यक्ष मानसिंह चौधरी ने जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, युवा संगठनों, MY Bharat, NSS, NCC एवं स्थानीय प्रशासन से अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने और अभियान को सफल बनाने की अपील की गई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, पवन यादव, पंकज यादव मौजूद रहे।