Latest News: Loading latest news...
ट्रक अग्निकांड पीड़ितों को मुआवजा दिलाने हेतु कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

ट्रक अग्निकांड पीड़ितों को मुआवजा दिलाने हेतु कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

ट्रक अग्निकांड पीड़ितों को मुआवजा दिलाने हेतु कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
किशनगढबास। तोप सर्किल पर हुई भीषण ट्रक अग्निकांड घटना में पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर विधायक दीपचन्द खैरिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी मनीष कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

विधायक खैरिया के निजी सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि 10 नवम्बर 2025 की रात करीब 11:30 बजे तोप सर्किल पर एक ट्रक से हुई भीषण दुर्घटना में वहां मौजूद लगभग 15 खोखे जलकर राख हो गए। ये सभी गरीब तबके के लोग थे, जो अपनी रोजी-रोटी इन्हीं खोखों से चलाते थे।

उन्होंने बताया कि आग लगने से इनका समस्त सामान नष्ट हो गया और अब इनके सामने आजीविका का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। इस स्थिति में पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता अति आवश्यक है।

शहर कांग्रेस कमेटी किशनगढबास ने राज्य सरकार से मांग की है कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को ₹3 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि वे पुनः अपनी जीविका प्रारंभ कर सकें। साथ ही दुर्घटना करने वाले वाहन चालक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

इस अवसर पर प्रधान बी.पी. सुमन, संस्कार अग्रवाल (अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी), अजय चौधरी (पूर्व सरपंच), फकीर चंद गुप्ता (पूर्व सरपंच), बाबूलाल सैनी, नितिन यादव (पार्षद), जयप्रकाश सैन, कमल सिंह, जतिन लालवानी, थावर सिंह चौधरी, हर्षित जांगिड़, शहीद खान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने