खैरथल-तिजारा, 13 नवंबर । जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खैरथल-तिजारा रमेश दहमीवाल ने बताया कि अपने घर से दूर रहकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए संचालित “अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना” के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 17 नवम्बर 2025 से प्रारंभ होकर 31 दिसम्बर 2025 तक संचालित रहेगा। इच्छुक विद्यार्थी ई-मित्र कियोस्क या अपने एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर SIMS SMS आईकन पर क्लिक करें। इसके पश्चात खुलने वाले डैशबोर्ड पर DBT Voucher आईकन चुनकर जनाधार आईडी के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। योजना से संबंधित पात्रता, शर्तें एवं सामान्य दिशा-निर्देशों का विस्तृत विवरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
