खैरथल-तिजारा, 12 नवम्बर।जिला निर्वाचन अधिकारी खैरथल-तिजारा डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देशों की अनुपालना में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी मुण्डावर सृष्टि जैन की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विधानसभा क्षेत्र के समस्त पटवारियों को पुनरीक्षण कार्य से संबंधित आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। एसडीएम सृष्टि जैन ने विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया, उद्देश्य तथा गणना प्रपत्रों के डिजिटलाईजेशन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारीगण परिक्षेत्र में रहकर आमजन को ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करें, ताकि मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में आमजन की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) विवेक कटारिया, निर्वाचन शाखा के गौरव यादव, सभी भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारीगण उपस्थित रहे।
