Latest News: Loading latest news...
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में 84.46 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में 84.46 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में 84.46 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण
खैरथल-तिजारा, 26 नवंबर। जिला निर्वाचन विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का कैलेंडर जारी किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची से संबंधित सभी महत्वपूर्ण चरणों को तय समयानुसार संपादित किया जाएगा, ताकि अधिकतम पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके। जिसमें प्रथम चरण का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इसके बाद 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक घर-घर मतदाता गणना (हाउस-टू-हाउस एनेयूमरेशन) की जाएगी। इस चरण में बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक घर जाकर मौजूदा मतदाताओं का सत्यापन और नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है है। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर्तिका शुक्ला ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने मताधिकार को मजबूत करें।

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले में  658457 गणना प्रपत्रों का हुआ डिजिटाइजेशन

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 26 नवंबर को जारी 4:00 तक की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, जिले में डिजिटाइजेशन की कुल प्रगति अब 84.46% प्रतिशत तक पहुँच गई है। अब तक कुल 658457 गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन किया जा चुका है, जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में  किशनगढ़ बास विधानसभा के अंतर्गत कुल 92.46 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर 242016 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन किया गया, जो जिले में किसी भी ईआरओ द्वारा किया गया सर्वाधिक कार्य है। मुंडावर विधानसभाके अंतर्गत कुल 89.82 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर 216999 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन किया गया। इसी प्रकार तिजारा विधानसभा के अंतर्गत कुल 72.14 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर 199442 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन किया गया, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने के लिए मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। संबंधित बीएलओ एवं प्रशासनिक टीमें भी घर-घर जाकर लोगों के गणना प्रपत्र भरने का कार्य कर रहें है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। इसलिए सभी पात्र नागरिक समय पर ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरकर अपना सहयोग प्रदान करें।

Post a Comment

और नया पुराने