विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले में 658457 गणना प्रपत्रों का हुआ डिजिटाइजेशन
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 26 नवंबर को जारी 4:00 तक की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, जिले में डिजिटाइजेशन की कुल प्रगति अब 84.46% प्रतिशत तक पहुँच गई है। अब तक कुल 658457 गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन किया जा चुका है, जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में किशनगढ़ बास विधानसभा के अंतर्गत कुल 92.46 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर 242016 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन किया गया, जो जिले में किसी भी ईआरओ द्वारा किया गया सर्वाधिक कार्य है। मुंडावर विधानसभाके अंतर्गत कुल 89.82 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर 216999 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन किया गया। इसी प्रकार तिजारा विधानसभा के अंतर्गत कुल 72.14 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर 199442 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन किया गया, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने के लिए मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। संबंधित बीएलओ एवं प्रशासनिक टीमें भी घर-घर जाकर लोगों के गणना प्रपत्र भरने का कार्य कर रहें है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। इसलिए सभी पात्र नागरिक समय पर ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरकर अपना सहयोग प्रदान करें।
