मुंडावर (अलवर)। जसाई गांव में शादी समारोह के दौरान अवैध हथियार से की गई फायरिंग से मासूम बालिका की मौत के मामले में पुलिस ने दुल्हे राहुल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 17 नवंबर 2025 की रात की है।
पुलिस के अनुसार, दुल्हा राहुल अपनी शादी की तैयारी के दौरान डीजे बजा रहा था और इसी दौरान उसने अवैध हथियार से फायरिंग कर दी। गोली पास में खड़ी 6 वर्षीय बालिका वीरा के सिर में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंडावर थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी दुल्हे को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ हत्या सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि हथियार कहां से लाया गया और समारोह में किसकी अनुमति से डीजे व फायरिंग हो रही थी।