Latest News: Loading latest news...
पीएम-किसान उत्सव दिवस पर प्रधानमंत्री हस्तांतरित करेंगे 21वीं किस्त की राशि, खैरथल-तिजारा में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

पीएम-किसान उत्सव दिवस पर प्रधानमंत्री हस्तांतरित करेंगे 21वीं किस्त की राशि, खैरथल-तिजारा में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

खैरथल -तिजारा, 18 नवम्बर। स्टेट नोडल अधिकारी (पीएम किसान) एवं रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग, जयपुर द्वारा19 नवंबर  को कोयम्बटूर, तमिलनाडु में आयोजित पीएम-किसान उत्सव दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त की राशि देशभर के किसानों को हस्तांतरित की जाएगी।जिला स्तर पर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन जिला कलक्ट्रेट खैरथल-तिजारा के सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 1:15 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण के साथ प्रारम्भ होगा।कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन ने जिम्मेदारियाँ निर्धारित की हैं।  मनीष कुमार जाटव जिला नोडल अधिकारी, पीएम किसान निधि योजना, खैरथल-तिजारा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वेदप्रकाश सैनी उप रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग, खैरथल को सहप्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।साथ ही, कार्यक्रम को सुव्यवस्थित व सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को उनके दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।

Post a Comment

और नया पुराने