खैरथल-तिजारा, 19 नवंबर। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के विभिन्न विभागों के केंद्रीय दल ने बुधवार को खैरथल-तिजारा जिले में खरीफ प्याज की स्थिति का आंकलन करने हेतु भ्रमण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट एवं केंद्रीय दल के अधिकारियों ने कृषि उपज मंडी सभागार में अधिकारियों, प्याज विपणन से जुड़े व्यापारियों की बैठक ली। इस केन्द्रीय दल में उप कृषि विपणन सलाहकार विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय बी. के पृष्टि, उप निदेशक उद्यान तकनीकी प्रभाग डॉ. बी.डी निगम, उप निदेशक समन्वित कीट प्रबंधन अर्जुनाल बैरवा, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी मूल्य निगरानी प्रभाग चिराग भाटिया, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी ए. के सिंह शामिल रहे।
केंद्रीय दल के अधिकारियों ने जिले में खरीफ प्याज के उत्पादन, वर्तमान भाव, भण्डारण इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की तथा व्यापारियों एवं प्याचा कृषकों से खरीफ प्याज के भण्डारण एवं भाव सुधार के संबंध में फीडबैक लिया। साथ ही, प्याज के भाव सुधार एवं परिवहन हेतु केंद्र सरकार द्वारा संवालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इसके उपरान्त केंद्रीय दल के अधिकारियों द्वारा जिले के प्याज उत्पादक कृषकों के खेतों का अवलोकन कर प्याज उत्पादन से संबंधित विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा कर कृषकों को प्याज उत्पादन से संबंधित नवीन तकनीकों को अपनाने का सुझाव दिया गया। साथ ही, कृषकों को प्याज उत्पादन से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु एनपीएसएस एप डाउनलोड करवाया गया। उन्होंने कृषकों को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है, प्याज का निर्यात लगातार जारी है। इस दौरान संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार विजय सिंह, उपनिदेशक उद्यान गोपाल लाल मीना, सहायक निदेशक उद्यान सुभाष चन्द्र, मंडी सचिव राजेश कर्दम कृषि अधिकारी मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे।

