Latest News: Loading latest news...
28 नवंबर तक कर सकते हैं कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा के लिए आवेदन

28 नवंबर तक कर सकते हैं कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा के लिए आवेदन

जनवरी माह में आयोजित की जाएगी अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों की कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा
जनवरी माह में आयोजित की जाएगी अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों की कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा

खैरथल-तिजारा, 10 नवंबर। कार्मिक विभाग, राजस्थान जयपुर के परिपत्र के अनुसरण में खैरथल - तिजारा से संबंधित ऐसे अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कार्मिक जिन्होंने माह जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा के आवेदन पत्र अभी तक जिला कार्यालय खैरथल- तिजारा को प्रेषित नहीं किये हैं, वे अपने आवेदन पत्र जिला कार्यालय खैरथल - तिजारा की वेबसाईट https://khairthaltijara.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर निर्देशानुसार आवेदन पत्र की समस्त पूर्ति कर दिनांक 28 नवंबर 2025 सायं 05.00 बजे तक जिला कार्यालय, खैरथल- तिजारा (कमरा नं. 216) पर परिदत्त किये जा सकते है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क राशि 500/- रूपये का डी. डी. जो कि जिला कलक्टर, परीक्षा खैरथल-तिजारा (District Collector Examination Khairthal-Tijara) के पक्ष में देय होगा, संलग्न करे। तीन वर्ष की सेवाअवधि पूर्ण कर चुके कार्मिक आवेदन पत्र पर कार्मिक विभाग से प्राप्त शिथिलन की आई.डी. संख्या व दिनांक अंकित करे एवं शिथिलन की प्रमाणित प्रति भी संलग्न करे। इसके अभाव में प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। कार्मिक विभाग से प्राप्त शिथिलन की सुनिश्चितता की जिम्मेदारी परीक्षा आवेदन पत्र अग्रेषित करने वाले कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष की होगी ।

Post a Comment

और नया पुराने