खैरथल-तिजारा, 10 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय खैरथल में राइजिंग राजस्थान के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के दौरान किए गए एमओयू की प्रगति की समीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि राईजिंग राजस्थान के अन्तर्गत किये एमओयू के तहत भूमि संबंधित प्रकरण, कनवर्जन, विद्युत आपूर्ति एवं एनओसी के कार्यों का प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निवेशक से बेहतर समन्वय करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें एवं समयबद्ध कार्य प्रारंभ करवाने के प्रयास करें।
उन्होंने संबंधित विभाग से एमओयू की वन टू वन संपर्क कर कैटेगरी ए, बी, सी, माइल स्टोन - 1,2,3,4,5, और टास्क असाइन संबंधित अपडेट राजनिवेश पोर्टल पर करने के निर्देश दिए और एमओयू धारक को आवश्यक भूमि के लिए संबंधित क्षेत्र एवं विभाग में नियमानुसार आवेदन कराने के लिए जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि भू- रूपांतरण, सीएलयू पेंडेंसी, का शीघ्र निस्तारण करते हुए भूमि विजिट एवं आवंटन संबंधी प्रगति भी पोर्टल पर अपडेट करें।
डिआइओ दिलखुश मीणा ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विभागवार प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत जिले में 181 एम ओ यू लगभग 10764 करोड़ के हुए थे और राजनिवेश पोर्टल पर अब तक जिले में कुल 632 एमओयू किए हैं, जिनमें कुल प्रस्तावित निवेश लगभग 35600 करोड रुपए एवं प्रस्तावित रोजगार लगभग 100000 है। जिले में किए गए 632 एमओयू में से 205 के पास भूमि उपलब्ध हो चुकी है जिनमें से अब तक 81 एमओयू ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है जिनके माध्यम से 8374 करोड़ का निवेश जिले में हो चुका है और लगभग 11300 नए रोजगार सर्जित हुए हैं जिनमें से 27 एमओयू में प्रोडक्शन स्टार्ट / इंप्लीमेंट हो चुके हैं इनके अलावा 124 भूमि उपलब्ध एवं अंडर प्रोसेस स्टेज पर है जो जल्दी इम्पलीमेंट होने की संभावना रखते हैं।
इस दौरान मंडी उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग अजीत बाल्यांण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट, सेक्रेटरी राजेश कर्दम, जिला शिक्षा अधिकारी शकुंतला मीणा, वरिष्ठ प्रबंधक रीको यूनिट प्रथम शिवकुमार, नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार, अभियंता विद्युत विभाग भीम सिंह साहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
