ई-गणना प्रपत्र भरने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी का मतदाताओं को संदेश
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले में 765862 गणना प्रपत्रों का वितरण
खैरथल-तिजारा, 16 नवंबर। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के अंतर्गत मतदाता सूची को अद्यतन करने हेतु गणना प्रपत्रों का वितरण कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जिले में कुल 7,79,618 मतदाताओं में से अब तक 765862 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर दिए गए हैं, इस प्रकार जिले में 98.11% गणना पर पत्रों का वितरण किया जा चुका है।जिले में कुल 200497 मतदाताओं का ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरे गए। जिले में स्वयं मतदाताओं द्वारा भी 1875 गणना प्रपत्र चुनाव आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भरे गए हैं।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के अंतर्गत मतदाता सूची को अधिक सटीक एवं अद्यतन बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन गणना प्रपत्र (Form) भरें।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने के लिए मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। संबंधित बीएलओ एवं प्रशासनिक टीमें भी घर-घर जाकर लोगों के गणना प्रपत्र भरने का कार्य कर रहें है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। इसलिए सभी पात्र नागरिक समय पर ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरकर अपना सहयोग प्रदान करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र स्वयं भी भरा जा सकता है, इसकी प्रक्रिया सरल व आसान है। इसकी संक्षिप्त प्रक्रिया वीडियो जिले के सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड भी की गई है, जिले के सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल का यूजरनेम @DistrictCo95708, फेसबुक हैंडल का यूजर नेम DMDC Khairthal-Tijara, इंस्टाग्राम हैंडल का यूजर नेम dm_khairthal_tijara पर जाकर अपलोड की गई वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया को देख सकते हैं व आसानी से गणना प्रपत्र भर सकते हैं।
इसके लिए मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर अथवा आयोग द्वारा जारी क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे पोर्टल पर पहुंच सकते हैं। वेबसाइट के Services सेक्शन में SIR-2026 पर क्लिक करने पर दो विकल्प दिखाई देंगे। सबसे पहले Search Your Name in Last SIR विकल्प पर जाकर अपनी विधानसभा से संबंधित जानकारी भरकर अपना सीरियल नंबर एवं विवरण देखें। जिन मतदाताओं का नाम गत एसआईआर-2024 में शामिल नहीं था, वे अपने परिवारजनों जैसे माता-पिता, दादा-दादी के नाम का सीरियल नंबर खोजकर नोट कर लें।
इसके बाद पुनः Services में उपलब्ध Fill Enumeration Form पर क्लिक कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अथवा वर्तमान EPIC नंबर के माध्यम से लॉगिन करें। ओटीपी सत्यापन के उपरांत आवश्यक विवरण जैसे– फोटो, नाम, पिता/पति/रिश्तेदार का नाम, रिश्तेदार का सीरियल नंबर तथा पते की जानकारी भरकर आवेदन सबमिट किया जा सकता है।
