Latest News: Loading latest news...
सिहाली कलां में हुआ भव्य कलश यात्रा का आयोजन, उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

सिहाली कलां में हुआ भव्य कलश यात्रा का आयोजन, उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा

भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ  श्री जगतगुरु स्वामी बालकादेवाचार्य जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का आगाज किया

मुंडावर उपखंड क्षेत्र के गांव सिहाली कलां में आज धार्मिक उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला जब श्री श्री 1008 श्री कुंदन दास जी महाराज सिहाली कलां धाम एवं श्री ऋषि दास जी महाराज के सानिध्य में शुक्रवार को राधा कृष्ण मंदिर से एक भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। श्री जगतगुरु स्वामी बालकादेवाचार्य जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का आगाज किया।


इस कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। पूरे गांव में भक्ति गीतों, जयकारों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से वातावरण धर्ममय हो गया।

कलश यात्रा में अनेक संत महात्माओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें रैनागिरी धाम से जगत गुरु स्वामी बालकादेवाचार्य जी, शेरपुर से महंत अशोक कौशिक जी, महंत कालूदास जी महाराज एवं महंत कृष्ण दास जी महाराज विशेष रूप से शामिल हुए।

यात्रा गांव की गलियों एवं मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर में पहुंची, जहां भक्ति संकीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ इसका समापन हुआ।

कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और सभी ने इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

Post a Comment

और नया पुराने

📱 CMF Phone 2 Pro 5G (White, 8GB RAM, 128GB Storage) ✨ आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस ⚡ Snapdragon प्रोसेसर और 8GB RAM 📸 ट्रिपल कैमरा सेटअप – हर फोटो बने शानदार 🔋 लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 🔗 अभी देखें – बेस्ट डील पाएं!