खैरथल। आज रविवार शाम 4:30 बजे खैरथल महावर भवन में खैरथल जिला मुख्यालय संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें 11 सदस्यों को शामिल किया गया। बैठक में व्यापारियों ने एकजुट होकर भाग लिया और यह संकल्प लिया कि खैरथल-तिजारा जिले के हितों के लिए समिति हमेशा तैयार रहेगी।
बैठक में मुख्य रूप से सरकार द्वारा खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलने और जिला मुख्यालय को बदलने की चर्चाओं पर गंभीर चिंता जताई गई। समिति ने साफ शब्दों में कहा कि जिला मुख्यालय खैरथल से किसी भी कीमत पर नहीं बदला जाएगा, और इसके लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे, समिति उठाने को तैयार है।
इस मौके पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, व्यापार समिति अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, विकास मंच अध्यक्ष मनोहर परवाना, श्यामलाल शर्मा, अशोक महलवानी, संजय गुप्ता, राजेंद्र जैन, रवि चौधरी, सीताराम सोनी, श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल सचिव रघुवीर सिंह, मजदूर विकास फाउंडेशन के संस्थापक ताराचन्द खोयड़ावाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर इस मुद्दे को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और आवश्यक होने पर बड़े आंदोलन की भी तैयारी की जाएगी।